एलेक्सा से अब सिनेमा टिकट बुकिंग के साथ रेस्टोरेंट में खाने और टैक्सी की बुकिंग होगी

By Tatkaal Khabar / 08-06-2019 03:15:18 am | 15105 Views | 0 Comments
#

स्मार्ट स्पीकर्स इस क्षेत्र में अमेजन अभी दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी है। इसके वॉयस कमांड सिस्टम एलेक्सा का उपयोग अब तक गाना प्ले करने, लाइट ऑन-ऑफ करने, समाचार सुनने या सामान्य ज्ञान से जुड़े किसी सवाल का जवाब हासिल करने में ज्यादा होता था। लेकिन जल्द ही आप एलेक्सा की मदद से वीकेंड पर अपनी पूरी शाम प्लान कर सकेंगे। यह सुविधा कुछ ही महीनों में लॉन्च कर दी जाएगी। अमेजन ने इसकी जानकारी लास वेगास में चल रही आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कॉन्फ्रेंस में दी।

अमेजन के वाइस प्रेसिडेंट और हेड साइंटिस्ट रोहित प्रसाद ने अपने प्रजेंटेशन में बताया कि कैसे एलेक्सा की मदद से उन जटिल कामों को किया जा सकेगा जो अब तक संभव नहीं था। प्रजेंटेशन के दौरान एलेक्सा से किसी फिल्म के टिकट बुक करने को कहा गया। एलेक्सा ने टिकट बुकिंग करने के बाद यूजर से पूछा कि क्या वह सिनेमा हॉल के पास के किसी रेस्टोरेंट में खाना भी खाएंगे। हां में जवाब मिलने पर एलेक्सा ने रेस्टोरेंट में जगह बुक कराई और फिर पूछा कि वहां जाने के लिए क्या आप टैक्सी का इस्तेमाल करेंगे। इसका जवाब भी हां में मिलने पर एलेक्सा ने उबर कैब की बुकिंग भी कर दी।