ब्रिटेन में छह कंजर्वेटिव नेताओं में मुकाबला,कौन बनेगा वहां का नया प्रधानमंत्री
ब्रेग्जिट के मसले पर टेरीजा मे के इस्तीफा देने के बाद ब्रिटेन में नया प्रधानमंत्री बनने के लिए कंजर्वेटिव पार्टी के छह नेताओं के बीच मुकाबला है। इसके लिए दूसरे दौर का मतदान कराया जा रहा है। अंतिम दो उम्मीदवारों का निर्णय सप्ताहांत तक होगा। नेतृत्व की लड़ाई का परिणाम यह निर्धारित कर सकता है कि ब्रिटेन किन परिस्थितियों में यूरोपीय संघ छोड़ता है। अभी के कार्यक्रम के अनुसार ब्रिटेन 31 अक्टूबर को यूरोपीय संघ से हटेगा।
पार्टी के सभी 313 सांसद गुप्त मतदान में भाग ले सकते हैं। इसमें अंतिम रूप से दो प्रत्याशियों का चयन करने के लिएपार्टी के सभी 313 सांसद गुप्त मतदान में भाग ले सकते हैं। अंतिम दो प्रत्याशियों का चयन करने के लिए आगे के दौर में भी मतदान होगा। बाद में दोनों का सामना पार्टी के एक लाख 60 हजार जमीनी कार्यकर्ताओं से होगा।
आगे के दौर का भी मतदान होगा। बाद में दोनों का सामना पार्टी के एक लाख 60 हजार जमीनी कार्यकर्ताओं से होगा।
ब्रेक्जिट के लिए अभियान चलाने वाले तथा पूर्व विदेश मंत्री बोरिस जानसन पिछले हफ्ते कराए गए पहले दौर के चुनाव में 114 सांसदों का समर्थन हासिल किया है। यह आंकड़ा उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी को मिले समर्थन के दोगुने से भी अधिक है। जॉनसन कह चुके हैं कि वह लंदन और ब्रसेल्स के बीच औपचारिक समझौते के बिना 31 अक्टूबर को यूरोपीय संघ छोड़ने के लिए तैयार हैं, लेकिन कोई समय सीमा सुरक्षित करना पसंद करेंगे।
मंगलवार को होने वाले दूसरे दौर में अगर किसी उम्मीदवार को 33 सांसदों का समर्थन नहीं मिलता है तो वह बाहर निकल जाएगा। दूसरे दौर के मतदान का परिणाम भारतीय समयानुसार रात साढ़े दस बजे घोषित होगा।
ब्रेक्जिट के लिए अभियान चलाने वाले तथा पूर्व विदेश मंत्री बोरिस जानसन पिछले हफ्ते कराए गए पहले दौर के चुनाव में 114 सांसदों का समर्थन हासिल किया है। यह आंकड़ा उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी को मिले समर्थन के दोगुने से भी अधिक है। जॉनसन कह चुके हैं कि वह लंदन और ब्रसेल्स के बीच औपचारिक समझौते के बिना 31 अक्टूबर को यूरोपीय संघ छोड़ने के लिए तैयार हैं, लेकिन कोई समय सीमा सुरक्षित करना पसंद करेंगे।
मंगलवार को होने वाले दूसरे दौर में अगर किसी उम्मीदवार को 33 सांसदों का समर्थन नहीं मिलता है तो वह बाहर निकल जाएगा। दूसरे दौर के मतदान का परिणाम भारतीय समयानुसार रात साढ़े दस बजे घोषित होगा।