कमजोर विदेशी संकेतों से सोने-चांदी में नरमी

By Tatkaal Khabar / 24-07-2019 03:58:45 am | 15762 Views | 0 Comments
#

कमजोर विदेशी संकेतों से घरेलू वायदा बाजार एमसीएक्स पर बुधवार को सोने और चांदी में नरमी बनी रही। सोने के भाव में लगातार दूसरे दिन गिरावट दर्ज की गई जबकि पिछले सप्ताह एमसीएक्स पर सोने का भाव सर्वाधिक ऊंचे स्तर 35,409 रुपये प्रति 10 ग्राम पर चला गया था। दुनिया की कुछ प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले डॉलर मे आई मजबूती से अंतर्राष्ट्रीय बाजार में महंगी धातुओं में कमजोरी देखी जा रही है।हालांकि केडिया कमोडिटी के डायरेक्टर अजय केडिया का कहना है कि कारोबारी फिलहाल अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व के आगामी फैसले की प्रतीक्षा में हैं मगर घरेलू बाजार में सोने और चांदी में कारोबारी रुझान कमजोर नहीं है।मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज यानी एमसीएक्स पर पूर्वाह्न् 10.35 बजे सोने के अगस्त वायदा अनुबंध में पिछले सत्र के मुकाबले 65 रुपये की कमजोरी के साथ 34,956 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार चल रहा था जबकि इससे पहले 35,049 रुपये पर खुला। केडिया ने कहा कि एमसीएक्स पर सोना 34,800-35,200 रुपये प्रति 10 ग्राम के दायरे में रह सकता है।वहीं, चांदी का सितंबर वायदा अनुबंध 17 रुपये की कमजोरी के साथ 41,417 रुपये प्रति किलो पर बना हुआ था।वहीं, अंतर्राष्ट्रीय वायदा बाजार कॉमेक्स पर सोने के अगस्त अनुबंध में 2.85 डॉलर की कमजोरी के साथ 1,418.85 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार चल रहा था जबकि इससे पहले के कारोबार के दौरान सोने का भाव 1,422.85 डॉलर से लेकर 1,316.75 डॉलर प्रति औंस के दायरे में रहा।चांदी के सितंबर वायदा अनुबंध में मामूली 0.08 फीसदी की कमजोरी के साथ 16.46 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार चल रहा था।