BMW ने LAUNCH की नई एसयूवी, है दमदार फीचर से लैस

By Tatkaal Khabar / 25-07-2019 02:18:38 am | 14723 Views | 0 Comments
#

BMW ने भारत में अपनी नई एक्स 7 SUV लॉन्च कर दी है। ये SUV लाइनअप में एक्स 5 के ऊपर आएगी, जो दो इंजन विकल्प- एक्स ड्राइव 40 I और X ड्राइव 30 डी डीपीई सिग्नेचर में लॉन्च हुई है। एक्स ड्राइव 40 आई में 3.0 लीटर का स्ट्रेट 6, टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 340 हॉर्सपावर की ताकत और 450 एनएम का टॉर्क प्रदान करती है। वहीं एक्स ड्राइव 30 डी में 3.0 लीटर का स्ट्रेट 6 टर्बो डीजल दिया गया है, जो 265 हॉर्सपावर की ताकत और 620 एनएम का टॉर्क प्रदान करती है। Image result for BMW  LAUNCH     7दोनों ही इंजन 8 स्पीड यूनिट के ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ आते हैं और बीएमडब्लू एक्स ड्राइव में फोर व्हील ड्राइव सिस्टम मिलता है। डिजाइन की बात करें तो एक्स7 एक सीधे फ्रंट एंड डिजाइन डिजाइन, जिसमें पटली एलईडी हेडलाइट और बीएमडब्लू ग्रिल दिया गया है। रियर की बात करें तो कार में चौड़ी टेल लाइट दी गई है, जो क्रोमा स्ट्रीप से जुड़ी हुई है। Image result for BMW  LAUNCH     7

कार का इंटीरियर

इंटीरियर की बात करें तो ये कार बहुत हद तक नई बीएमडब्लू एक्स 5 की तरह लगती है। हालांकि एक्स 7 में तीन रो की सीटिंग, 6 और 7 सीटर कॉन्फ्रिगेशन दिया गया है। कार में 12.3 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है, जो एप्पल कार प्ले और गेस्चर कंट्रोल, डिजिटल इंस्ट्रूमेंटल क्लस्टर, पांच जोन के क्लाइमेट कंट्रोल, बीएमडब्लू लेजर लाइट हेडलैम्प दिया गया है। कार में ग्लास सनरूफ, पार्क असिस्ट फीचर दिया गया है। इसकी कीमत 98.90 लाख रुपए से शुरू है। Related image