पाकिस्तान अब भारतीय विमानों को पाकिस्तानी एयरस्पेस से उड़ान नहीं भरने देगा

By Tatkaal Khabar / 28-08-2019 03:02:24 am | 13307 Views | 0 Comments
#

बंगलुरू: जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने के भारत सरकार के फैसले से पाकिस्तान की कितनी मिर्ची लगी हुई है, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि पाकिस्तान अब जिस डाल पर बैठा हुआ है, उसे ही काटने पर उतावला हुआ जा रहा है। कश्मीर के स्पेशल स्टेट्स में तब्दीली से बौखलाए पाक प्रधानमंत्री ने हर वो कदम उठाए, जिससे अपनी अवाम को भरोसा दिला सकें कि उन्होंने इमरान खान को चुनकर कोई गलती नहीं की है और वो जल्दी ही सब कुछ ठीक कर देंगे, लेकिन पिछले 23 दिनों के अंतराल के बाद भी इमरान के हाथ खाली है। अपनी असफलता की खीझ में पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान लगातार काम ऐसे कर रहे हैं, जिसका खामियाजा पाकिस्तान और पाकिस्तानी अवाम को कई और दशक पीछे घसीटने के लिए मजबूर कर देगा, लेकिन इमरान हैं कि मानते ही नहीं।पाकिस्तान ने अब एक नया शिगूफा छेड़ा है कि पाकिस्तान अब भारतीय विमानों को पाकिस्तानी एयरस्पेस से उड़ान नहीं भरने देगा, क्योंकि पाकिस्तान भारतीय विमानों के लिए पाकिस्तानी एयरस्पेस को पूरी तरह से बंद करने की योजना बनाने जा रही है। यह बयान किसी सिरफिरे ने नहीं बल्कि इमरान सरकार के मंत्री फवाद चौधरी ने दिया है। बकौल फवाद चौधरी, पाकिस्तान भारत के लिए अपना एयरस्पेस पूरी तरह से बंद करने पर विचार कर रहा है जबकि उसको अच्छी तरह मालूम है कि बालाकोट एयरस्ट्राइक के बाद जब पाकिस्तान में भारतीय विमानों के लिए अपना एयरस्पेस बंद किया था तो उसके खामियाजे में पाकिस्तान को कुल 688 करोड़ रुपए का चूना लगा था।