अमित शाह को विरोध की परवाह नहीं तो आगे बढ़े और लागू करे CAA-NRC :प्रशांत किशोर

By Tatkaal Khabar / 22-01-2020 02:17:40 am | 10644 Views | 0 Comments
#

नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) और एनआरसी के खिलाफ लगातार आवाज उठाने वाले जनता दल (यू) के उपाध्यक्ष और राजनीतिक रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने गृह मंत्री अमित शाह को इसे लागू करने की चुनौती दी है। प्रशांत किशोर ने अमित शाह को चुनौती देते हुए कहा कि अगर आप नागरिकता कानून और एनआरसी के खिलाफ विरोध करने वालों की परवाह नहीं कर रहे हैं तो फिर क्यों नहीं आगे बढ़ जाते हैं और इसे लागू करने की कोशिश करते हैं? इससे पहले भी प्रशांत किशोर एनआरसी और सीएए को लेकर आवाज मुखर कर चुके हैं। बता दें कि मंगलवार को ही अमित शाह ने चुनौती दी थी कि केंद्र सरकार सीएए पर बिल्कुल भी पीछे नहीं हटेगी।अमित शाह के बयान के बाद जदयू नेता प्रशांत किशोर ने बुधवार को ट्वीट कर लिखा, ‘नागरिकों की असहमति को खारिज करना किसी भी सरकार की ताकत को नहीं दर्शाता है। अमित शाह जी, अगर आप सीएए, एनआरसी का विरोध करने वालों की फिक्र नहीं करते हैं तो फिर आप इस कानून पर आगे क्यों नहीं बढ़ते हैं।