Delhi:26 जनवरी गणतंत्र दिवस परेड के मुख्य अतिथि होंगे ब्राजील के राष्ट्रपति जेयर बोलसोनारो

By Tatkaal Khabar / 24-01-2020 02:40:13 am | 12028 Views | 0 Comments
#

ब्राजील के राष्ट्रपति जेयर मेसियस बोलसोनारो गणतंत्र दिवस 26 जनवरी 2020 के मौके पर दिल्ली में होने वाली परेड में बतौर मुख्य अतिथी शामिल होंगे. राष्ट्रपति पद संभालने के बाद राष्ट्रपति बोलनसोनारो की पहली भारत यात्रा होगी. 11वें ब्रिक्स सम्मेलन के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ब्राजील के राष्ट्रपति को गणतंत्र दिवस के मौके पर भारत आने का निमंत्रण दिया था. राष्ट्रपति बोलसोनारो भारत में चार दिवसीय यात्रा होंगे. इस दौरान वे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, उप राष्ट्रपति वैंकेया नायडु और विदेश मंत्री एस जयशंकर से भी मुलाकात करेंगे.

राष्ट्रपति जेयर मेसियस बोलसोनारो के अलावा ब्राजील सरकार के आठ मंत्री, आला- अधिकारी और एक कारोबारी प्रतिनिधिमंडल भी चार दिनों की यात्रा पर होगा. सूत्रों की मानें तो इस दौरान भारत और ब्राजील के बीच 15 समझौतों पर हस्ताक्षर हो सकता है. इससे पहले साल 1996 और साल 2004 में भी ब्राजील के तत्कालीन राष्ट्रपति गणतंत्र दिवस के अवसर में शामिल हो चुके हैं.

राष्ट्रपति बोलनसारो की भारत यात्रा कई मामलों में अहम बताई जा रही है. इससे दोनों देशों के संबंधों में मजबूती आएगी और एक दूसरे से कारोबार में बढ़ोतरी होगी.