PM मोदी ने महात्मा गांधी की 72वीं पुण्यतिथि पर राष्ट्रपिता को अर्पित की श्रद्धांजलि

By Tatkaal Khabar / 30-01-2020 02:27:02 am | 23390 Views | 0 Comments
#

Image result for PM      72
आज महात्मा गांधी की 72वीं पुण्यतिथि पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को गांधी स्मृति पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. प्रधानमंत्री के अलावा उप-राष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने भी महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी. बता दें कि नाथूराम गोडसे ने आज ही के दिन 30 जनवरी, 1948 को दिल्ली में महात्मा गांधी की गोली मारकर हत्या कर दी थी.
गांधी स्मृति पहुंचकर बापू को श्रद्धांजलि देने से पहले पीएम मोदी ने ट्विटर पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी थी. पीएम मोदी ने महात्मा गांधी को उनकी 72वीं पुण्यतिथि याद करते हुए लिखा, ''राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर उन्हें कोटि-कोटि नमन. पूज्य बापू के व्यक्तित्व, विचार और आदर्श हमें सशक्त, सक्षम और समृद्ध न्यू इंडिया के निर्माण के लिए प्रेरित करते रहेंगे.''राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर उन्हें कोटि-कोटि नमन। पूज्य बापू के व्यक्तित्व, विचार और आदर्श हमें सशक्त, सक्षम और समृद्ध न्यू इंडिया के निर्माण के लिए प्रेरित करते रहेंगे।