अमेज़न के मालिक बेजोस ने खरीदा 1200 करोड़ का घर

By Tatkaal Khabar / 13-02-2020 03:08:03 am | 15068 Views | 0 Comments
#

दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति और अमेज़न के मालिक जेफ़ बेजोस एक और आलीशान घर खरीदने की तैयारी कर रहे हैं. ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार बेज़ोस नौ एकड़ जमीन पर स्थित एक बेवर्ली हिल्स हवेली खरीदने जा रहे हैं, इसकी कीमत 165 मिलियन डॉलर (1200 करोड़) बताई जा रही है. 1930 के दशक में हॉलीवुड फिल्म टाइटन जैक वार्नर के लिए डिज़ाइन की गई इस संपत्ति को 1992 में आर्किटेक्चरल डाइजेस्ट द्वारा तैयार किया गाय था.

इस हवेली के अंदर नौ-होल गोल्फ कोर्स मौजूद हैं और इसे जॉर्जियाई शैली में बनाया गया था. रिपोर्ट के अनुसार विनियामक फाइलिंग में पता चला कि उन्होंने अमेज़न के 4.1 बिलियन डॉलर शेयरों को भुनाया. हालही में बेजोस ने अपनी पत्नी से तलाक पर बड़ा समझौता किया था, जिसमे उन्हें एक बड़ी संपत्ति पत्नी को मुआवजे के रूप में देनी पड़ी थी. रिपोर्ट के अनुसार वह लम्बे समय से एक संपत्ति की खरीदारी की खोज में थे.