PM मोदी को शाहीन बाग के प्रदर्शनकारियों ने दिया वेलेंटाइन डे पर आने का न्योता

By Tatkaal Khabar / 14-02-2020 01:37:27 am | 11138 Views | 0 Comments
#

दिल्ली के शाहीन बाग (Shaheen Bagh) में नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे लोगों ने पीएम मोदी (PM Modi) को वेलेंटाइन डे (Valentine Day) पर शाहीन बाग आने का न्योता दिया है. बता दें कि सीएए और प्रस्तावित NRC को वापस लिए जाने की मांग को लेकर शाहीन बाग में पिछले साल दिसंबर से प्रदर्शन (Protest) चल रहा है. करीब दो महीने से चल रहे इस प्रदर्शन के प्रदर्शनकारियों से सरकार (Government) की ओर से कोई बात नहीं की गई. लेकिन वेलेंटाइन डे के मौके पर प्रदर्शनकारियों ने पीएम मोदी को शाहीन बाग आने का न्योता दिया है. प्रदर्शनकारी पीएम मोदी को 'प्यार वाला एक गीत और एक 'सरप्राइज' भेंट भी पेश करेंगे.

बता दें कि शाहीन बाग में प्रदर्शन स्थल पर पीएम मोदी को न्योते वाले पोस्टर लगाए गए हैं. साथ ही सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी इसे प्रसारित किया गया है. इन पोस्टर्स में लिखा है, "प्रधानमंत्री मोदी, कृपया शाहीन बाग आएं, अपना गिफ्ट ग्रहण करें और हमसे बात करें."