CAA : शाहीन बाग में प्रदर्शनकारियों से मिले वार्ताकार

By Tatkaal Khabar / 19-02-2020 03:29:59 am | 11307 Views | 0 Comments
#

 सुप्रीम कोर्ट की ओर से नियुक्त वार्ताकार एडवोकेट संजय हेगड़े और एडवोकेट साधना रामचंद्रन बुधवार दोपहर प्रदर्शनकारियों से मुलाकात करने शाहीन बाग पहुंचे। उन्होंने सुप्रीम कोर्ट का आदेश पढक़र सुनाया। यहां नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के खिलाफ विरोध जारी है। साधना ने कहा कि जिस तरह से प्रदर्शन करना आपका हक है, उसी तरह से दूसरों का भी अधिकार है कि वे सडक़ों पर चल सकें और दुकानें खोल सकें। बच्चे स्कूल जाते हैं, लोग ऑफिस आते-जाते हैं। उनके भी अधिकार हैं।

हक वहीं तक होना चाहिए, जहां तक दूसरे का हक प्रभावित न हो। रोड, पार्क, ब्रिज सार्वजनिक सुविधाएं हैं। हम आपकी सारी बातें सुनेंगे। मुझे भरोसा है कि हम ऐसा हल निकालेंगे जो न सिर्फ देश बल्कि दुनिया के लिए उदाहरण बन जाएगा। हम मीडिया के बगैर प्रदर्शनकारियों से बात करेंगे। उल्लेखनीय है कि प्रदर्शन के चलते करीब दो महीने से बंद पड़े रास्ते को खाली करवाने के लिए सुप्रीम कोर्ट ने प्रदर्शनकारियों से बातचीत करने के लिए मध्यस्थों की नियुक्ति की थी।