COVID-19: खुशखबरी, देश में वैक्सीन के ट्रायल का पहला फेज पूरा, सितंबर में शुरू होगा दूसरा फेज
दुनिया भर के लिए चिंता का सबब बन चुके कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए वैक्सीन तैयार करने की रेस अब भी बंद नहीं हुई है। हालांकि रूस ने वैक्सीन का ऐलान कर खुद को इस रेस में सबसे आगे जरूर खड़ा कर लिया है, लेकिन अब भी उनकी विश्वसनीयता को लेकर सवाल खड़े किए जा रहे हैं। वहीं, दूसरी ओर भारत के लिए खुशी की बात यह है कि वैक्सीन की इस रेस में हमने ट्रायल का पहला फेज सफलतापूर्वक पूरा कर लिया है।