Assembly Election 2021: राजनाथ सिंह का ममता बनर्जी पर निशाना, कहा- सुरक्षा में कमी के कारण लगी चोट
पश्चिम बंगाल में होने वाले विधान सभा चुनाव (West Bengal Assembly Election) को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियां अपनी जीत के लिए एड़ी चोटी का बल लगा रही हैं. पश्चिम बंगाल के सबंग में एक जनसभा को संबोधित करते हुए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, 'बंगाल में जनता के लिए जो पैसा आता है उसका 15%-25% भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ जाता है. मैं ममता दीदी से पूछना चाहता हूं कि क्या कारण है कि आपके मंत्रियों और आपकी सरकार पर हमेशा भ्रष्टाचार के आरोप लगते हैं.' उन्होंने आगे कहा, 'जिस दिन भाजपा की सरकार बन जाएगी यहां कटमनी, तोलाबाजी और गुंडागर्दी बंद हो जाएगी. केवल सड़क बनाने के लिए मोदी जी ने 25,000 करोड़ रुपये दिए. वह पैसा कहां है और कितनी सड़कें बनीं? पश्चिम बंगाल तेजी से पीछे जा रहा है. इसके लिए ममता दीदी जिम्मेदार हैं.'
पश्चिम बंगाल के दासपुर में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, 'ममता दीदी ने इन 10 सालों में पश्चिम बंगाल के विकास के लिए क्या किया? तबाही के अलावा दीदी ने कुछ नहीं किया. चारों तरफ हिंसा है, बड़ी संख्या में लोग मारे जा रहे हैं. मुख्यमंत्री की जिम्मेदारी होती है कि वो अपने राज्य में हिंसा को रोके.' इसके साथ ही उन्होंने ममता बनर्जी की चोट पर भी निशाना साधा और कहा, 'जांच एजेंसी ने कहा कि चोट लगी है तो उनकी सुरक्षा में कमी के कारण लगी है, ना कि बीजेपी के कारण.'