PM मोदी अचानक संसद की नई बिल्डिंग का जायजा लेने पहुंचे,अधिकारी करने लगे ये काम

By Tatkaal Khabar / 27-09-2021 02:07:51 am | 13570 Views | 0 Comments
#

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बीती रात नई दिल्ली में बन रही पार्लियामेंट की नई बिल्डिंग का जायजा लेने पहुंचे थे. इस घटना का वीडियो न्यूज एजेंसी ने शेयर किया है. इस वीडियो में मौके पर मौजूद अधिकारी प्रधानमंत्री मोदी को नई बिल्डिंग के बारे में बातें बताते हुए नजर आ रहे हैं. अधिकारी बहुत ही बारीकी से प्रधानमंत्री मोदी को नई बिल्डिंग के निर्माण की जानकारी देते दिख रहे हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नए संसद भवन के निर्माण कार्यों को देखने के लिए अचानक पहुंच गए. इसके बाद उन्होंने निर्माण कार्यों की समीक्षा की. पीएम मोदी ने लगभग एक घंटे तक निर्माण कार्य का जायजा लिया. वह रविवार की शाम करीब 8:45 बजे निर्माण स्थल पर पहुंचे थे. बताया जा रहा है कि नए संसद भवन का निर्माण कार्य अगले साल दूसरे पूर्वार्ध तक पूरा हो जाएगा. रिपोर्ट्स के अनुसार, साल 2022 में संसद का शीतकालीन सत्र इसी नए भवन में होगा. इस नए संसद भवन का क्षेत्रफल 64,500 वर्गफुट होगा. इसमें एक बहुत ही भव्य ‘कॉन्स्टीट्यूशन हाल’ भी बन रहा है. बता जा रहा है कि इसमें भारत की लोकतांत्रिक धरोहर को संजोया जाएगा. नए संसद भवन में सांसदों के लिए लाउंज, समिति कक्ष, पुस्तकालय, भोजन कक्ष और पार्किंग के लिए व्यवस्था होगी. नए संसद भवन में लोकसभा में 888 सदस्यों तथा राज्यसभा में 384 सदस्यों के बैठने की व्यवस्था होगी. नए सेंट्रल विस्टा के निर्माण से इंडिया गेट से लेकर राष्ट्रपति भवन तक का नजारा बदल जाएगा.