Congress Election: गुलाम नबी आजाद से मिले हुड्डा और चव्हाणहित
Congress G-23 Meeting News: कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव से पहले गुलाम नबी आजाद (Ghulam Nabi Azad) के घर जी-23 नेताओं की बैठक के कयास लगाए जा रहे हैं. चर्चा है कि कांग्रेस के असंतुष्ट नेताओं की तरफ से पार्टी अध्यक्ष पद के लिए उम्मीदवार उतारा जा सकता है. हरियाणा के पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा (Bhupinder Hooda) और पृथ्वीराज चव्हाण (Prithviraj Chavan) ने मंगलवार को गुलाम नबी आजाद से उनके दिल्ली स्थित आवास पर मुलाकात की है.
तीनों नेताओं के बीच करीब एक घंटे तक बैठक चली है. कांग्रेस से इस्तीफा देने के बाद जहां गुलाम नबी आजाद पर पार्टी के बाकी नेता निशाना साध रहे हैं, वहीं उनके पुराने साथी साथ खड़े नजर आ रहे हैं.
पार्टी अध्यक्ष चुनाव को लेकर चव्हाण ने कहा कि हमें खुशी है कि चुनाव के तारीखों का एलान हो गया है. इसको लेकर रणनीति का खुलासा नहीं करते हुए उन्होंने कहा कि अभी समय है.
बता दें कि, जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री 73 वर्षीय आजाद ने पिछले हफ्ते कांग्रेस छोड़ दी थी. कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी को लिखे अपने त्याग पत्र में गुलाम नबी आजाद ने राहुल गांधी की आलोचना की थी. आजाद ने कहा है कि वह जल्द ही जम्मू-कश्मीर से अपनी पार्टी शुरू करेंगे.