NDA का नेता चुना जाना बहुत सौभाग्य की बात', संसदीय दल की बैठक में बोले नरेंद्र मोदी

बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए की शुक्रवार (7 जून) को बैठक हो रही है. इस बैठक में एनडीए के सभी नव-निर्वाचित सांसद शामिल हुए हैं. बैठक को संबोधित करते हुए बीजेपी के वरिष्ठ नेता राजनाथ सिंह ने एनडीए के नेता के तौर पर नरेंद्र मोदी के नाम का प्रस्ताव पेश किया. उन्होंने कहा कि पिछले 10 सालों में पीएम मोदी के नेतृत्व में जिस तरह का काम हुआ है, उसकी तारीफ देश और दुनिया दोनों ही जगह हुई है. बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि हम प्रधानमंत्री को हार्दिक बधाई देते हैं, जिन्होंने हर पल देश की सेवा में बिताया. यही कारण है कि भारत आज इतिहास रच रहा है और एनडीए लगातार तीसरी बार बहुमत के साथ सरकार बना रही है. पीएम मोदी का शपथ ग्रहण रविवार 9 जून को होने वाला है. लोकसभा चुनाव रिजल्ट सामने आ चुके हैं और इस बार भी एनडीए को बहुमत मिला है. इस बार उसे 293 सीटों पर जीत मिली है. हालांकि, बीजेपी को बहुमत हासिल नहीं हुआ है. समाचार एजेंसी पीटीआई ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि नरेंद्र मोदी के एनडीए संसदीय दल का नेता चुने जाने के बाद टीडीपी अध्यक्ष एन चंद्रबाबू नायडू और जनता दल (यूनाइटेड) के प्रमुख नीतीश कुमार जैसे गठबंधन के वरिष्ठ सदस्य राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात करने वाले हैं. इस दौरान राष्ट्रपति को समर्थन देने वाले सांसदों की सूची सौंपी जाएगी. एनडीए के पास 293 सांसद हैं, जो 543 सदस्यीय लोकसभा में बहुमत के 272 के आंकड़े से अधिक है. हालांकि, इस बार बीजेपी के नेतृत्व में बनने वाली सरकार में उसके दो सहयोगियों टीडीपी और जेडीयू की भूमिका सबसे ज्यादा अहम होने वाली है. एनडीए में दूसरी और तीसरी सबसे बड़ी पार्टी क्रमशः टीडीपी और जेडीयू हैं. टीडीपी के पास 16 और जेडीयू के पास 12 सांसद हैं. एनडीए बैठक से जुड़े सभी अपडेट्स आप नीचे दिए गए कार्ड में पढ़ सकते हैं.