भगवान शिव को सावन में प्रसन्न करने के उपाय
भगवान शिव बहुत भोले हैं, वे अपने भक्तों के दुख और तकलीफों को देख नहीं पाते इसी खूबी की वजह से भक्त उन्हें भोलेनाथ भी कहते हैं। भोलेनाथ को सावन का ये पावन महीना अत्यंत प्रिय है, सावन के महीने में शिव पूजा का महत्व भी बहुत बढ़ जाता है। भोलेभाले पर जल चढाने भर से हर भक्त की मनोकामना पूरी होती हैं। भगवान शिव को प्रसन्न करने के उपाय...
उपाय
-सावन के महीने में गरीबों को भोजन कराएं, इससे आपके घर में कभी अन्न की कमी नहीं होगी तथा पितरों की आत्मा को शांति मिलेगी।
-सावन में रोज सुबह घर में गोमूत्र का छिड़काव करें तथा गुग्गुल का धूप दें। जिससे आपके घर में किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं आएगी।
-सावन के महीने में शिवलिंग पर केशर मिला दुध चढाने से विवाह कार्य में आ रही बाधा दूर होती है। जल्द ही विवाह का प्रस्ताव भी आता है।
-सावन के महीने में रोज 21 बिल्वपत्रों पर चंदन से ॐ नम: शिवाय लिखकर शिवलिंग पर चढ़ाएं, जिससे आपकी सभी प्रकार की मनोकामनाएं जल्द पूरी होंगी।