रूस से हथियार खरीदे जाने को लेकर अमेरिका ने भारत को धमकाया

By Tatkaal Khabar / 05-09-2018 09:00:02 am | 8761 Views | 0 Comments
#

अमेरिका ने एकबार फिर भारत को रूस से हथियार खरीदे जाने को लेकर चेतावनी देते हुए कहा है कि यदि वह रूस से हथियार खरीदता है तो अमेरिका से मिलने वाली छूट से वंचित होना पड़ेगा। पेंटागन के एक शीर्ष अधिकारी ने भारत को आगाह करते हुए कहा है कि रूस से हथियारों की खरीद करने पर उसे अमेरिका से विशेष छूट मिलने की कोई गारंटी नहीं होगी।
वाशिंगटन इस बात को लेकर चिंतित है कि भारत अपने पुराने सहयोगी देश रूस से जमीन से हवा में लंबी दूरी की मारक क्षमता रखने वाली मिसाइल-रोधी प्रणाली एस-400 सहित अन्य हथियारों की खरीद कर रहा है। गौरतलब है कि हाल के वर्षों में भारत अमेरिका के लिए महत्वपूर्ण रक्षा सहयोगी बनकर उभरा है।

रूस के खिलाफ अमेरिका के मौजूदा नियमों के तहत यदि कोई देश रूस से रक्षा या खुफिया विभाग के क्षेत्रों में कोई लेन-देन या सौदे करता है तो उसे अमेरिकी प्रतिबंधों का सामना करना पड़ेगा।

लेकिन, रक्षा मंत्री जिम मैटिस के प्रयासों के बाद अमेरिकी संसद ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और विदेश मंत्री को रूस के साथ सौदा करने वाले सहयोगी देशों को प्रतिबंधों से छूट देने का अधिकार दे दिया।