जम्मू-कश्मीर के लिए अलग संविधान की व्यवस्था एक गलती थी':अजीत डोभाल

By Tatkaal Khabar / 05-09-2018 09:46:44 am | 15507 Views | 0 Comments
#

 राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजीत डोभाल ने अपने बयान से जम्मू-कश्मीर के अनुच्छेद 35ए पर नए सिरे से बहस छेड़ दी है। डोभाल ने 'कश्मीर सभी के लिए' विचार पर जोर दिया है। डोभाल ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के लिए अलग संविधान की व्यवस्था संभवत: एक 'गलती' थी। डोभाल के इस बयान की पीडीपी ने निंदा की है।एनएसए ने यह बात आरएनपी सिंह की पुस्तक 'युनिफायर ऑफ मॉडर्न इंडिया' के विमोचन के मौके पर कही। सिंह की यह पुस्तक सरदार पटेल पर केंद्रित है। इस मौके पर सरदार पटेल के योगदान पर डोभाल ने कहा, 'देश की संप्रभुता यदि अलग-अलग क्षेत्रों पर कायम नहीं हुई होती तो हर जगह अराजक स्थिति बन गई होती।' इसी क्रम में डोभाल ने जम्मू-कश्मीर का जिक्र करते हुए कहा, 'शायद जम्मू-कश्मीर में संविधान थोड़ बदले हुए रूप में लागू किया गया और जम्मू-कश्मीर का संविधान आज भी जारी है। जो कि संभवत: एक गलती थी।'