सुरक्षा एजेंसियां सोशल मीडिया के जरिये अपराधियों का रिकॉर्ड खंगालेंगी:राजनाथ
केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने गुरुवार को कहा कि जिस अपराधी का रिकॉर्ड पुलिस डाटाबेस में उपलब्ध नहीं है, उसके बारे में सुरक्षा एजेंसियां सोशल मीडिया पर गहराई से चीजें खंगालने में खुद को समर्थ बनाने के लिए नये सॉफ्टवेयर और चेहरा पहचानने वाली उन्नत तकनीक हासिल करने का प्रयास कर रही है. सिंह ने कहा कि साइबर अपराध सुरक्षा प्रतिष्ठान के लिए बड़ी चुनौती पेश कर रहे हैं.
उन्होंने कहा कि सुरक्षा एजेंसियों को पता चला है कि आतंकवादी रंगरूटों की भर्ती तथा बड़े अपराधियों के मार्फत गोपनीय सूचनाओं की खरीद-बिक्री के लिए ‘डार्क इंटरनेट' का इस्तेमाल कर रहे हैं. इसलिए पहली बार उन्होंने गृह मंत्रालय में साइबर सुरक्षा संभाग बनाया है. पीएचडी चैंबर द्वारा आयोजित तीन दिवसीय रक्षा एवं गृह सुरक्षा एक्सपो और कांफ्रेंस, 2018 का उद्घाटन करते हुए सिंह ने कहा कि सुरक्षा सुनिश्चित करने में ड्रोनों का उपयोग जरुरी पाया गया है और केंद्र सरकार इस देश में उनके समग्र इस्तेमाल पर शीघ्र एक नीति लायेगी.