राहुल गांधी की कैलाश मानसरोवर यात्रा 13 घंटे में
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की कैलाश मानसरोवर यात्रा में गए है. 31 अगस्त को यात्रा पर निकले राहुल गांधी की तस्वीरें और वीडियो सामने आ रही हैं. राहुल गांधी इस दौरान कई श्रद्धालुओं के साथ नज़र आ रहे हैं.
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने गुरुवार को बिना रुके 13 घंटे तक पर्वत की चढ़ाई की. इस दौरान राहुल करीब 34 किलोमीटर तक पैदल चले. कठिन सफर को राहुल ने बिना रुके-थके तय किया.
राहुल गाँधी ने लगातार 13 घंटे पैदल चलकर यात्रा को पूरा किया. इस दौरान राहुल गांधी 46 हजार से अधिक कदम पैदल चले हैं. राहुल का ये पूरा सफर 34.31 किलोमीटर का है. राहुल ने ये पूरा सफर 469 मिनट में तय किया.