नवजोत सिंह सिद्धू को सुखबीर बादल ने बताया पागल..
पंजाब के मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू के सोमवार को विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से करतारपुर गुरद्वारा कॉरिडोर मुद्दे पर मिलने के बाद सियासत एक बार फिर गरमा गई है। नवजोत सिंह सिद्धू के पाकिस्तान जाने पर एक बार फिर बखेड़ा खड़ा हो गया है। शिरोमणि अकाली दल (एसएडी) के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने सिद्धू को पागल तक बता दिया। बादल ने कहा, 'मेरा मानना है कि उनका (नवजोत सिंह सिद्धू) का पाकिस्तान और आईएसआई के साथ करीबी संबंध है। उनके कॉल डिटेल की जांच होनी चाहिए।'
वहीं केंद्रीय मंत्री विजय सांपला ने नवजोत सिंह सिद्धू को लेकर कहा, 'क्या सिद्धू जी पाकिस्तान के प्रवक्ता हैं? क्या वह पाकिस्तान सरकार के अधिकारी हैं? पाकिस्तान सरकार को करतारपुर गुरद्वारा कॉरिडोर मुद्दे पर अधिकारिक बयान जारी करना चाहिए न कि उन्हें। दुर्भाग्यपूर्ण उन्हें लगता है कि राजनीति भी एक कॉमेडी शो है।'
रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू को इमरान खान के प्रधानमंत्री पद के शपथ के दौरान पाकिस्तान के आर्मी चीफ कमर जावेद बाजवा को गले नहीं लगना चाहिए था।