बलात्कार पर PM मोदी की चुप्पी अस्वीकार्य: राहुल गांधी

By Tatkaal Khabar / 18-09-2018 03:11:34 am | 9907 Views | 0 Comments
#

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने हरियाणा के रेवाड़ी और कुछ अन्य स्थानों पर सामूहिक बलात्कार की जघन्य घटनाओं को लेकर मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा और कहा कि देश का सिर शर्म से झुका देने वाली इन घटनाओं पर ‘प्रधानमंत्री की चुप्पी’ अस्वीकार्य है। गांधी ने ट्वीट कर कहा, "भारत का सिर शर्म से झुक गया, क्योंकि उसकी एक और बेटी के साथ निर्ममता के साथ सामूहिक बलात्कार किया गया है।" उन्होंने कहा, "प्रधानमंत्री जी, आपकी चुप्पी अस्वीकार्य है। उस सरकार को शर्म आनी चाहिए जो भारत की महिलाओं को असुरक्षित और भयभीत छोड़ देती है तथा बलात्कारियों को खुला छोड़ देती है।"