CAA से नागरिकता कैसे छीनी जाती है यह साबित करें राहुल गांधी:अमित शाह

By Tatkaal Khabar / 27-12-2019 03:11:54 am | 11746 Views | 0 Comments
#

 देश के गृहमंत्री अमित शाह (Amit shah) ने हिमाचल प्रदेश (Himachal pradesh) में एक रैली को सम्बोधित करते हुए राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को चैलेंज दिया है कि वह CAA में नागरिकता छीनने की बात कहां लिखी है इसे साबित करके दिखाएं। शाह कांग्रेस (Congress) पर हमला बोलते हुए कहते हैं कि जिस तरह से राहुल बाबा और कंपनी CAA के खिलाफ अफवाह फैला रहें हैं यह गलत है। 

1950 के नेहरु लियाकत समझौते को बनाया आधार
इसके अलावा अमित शाह ने कहा देश में विभाजन के बाद 1950 में नेहरु-लियाकत समझौता हुआ था । जिसमें अल्पसंख्यकों (Minorities) की सुरक्षा की बात हुई थी। इसमें प्रावधान किया गया था कि पाकिस्तान और बांग्लादेश (Bangladesh) में धर्म के आधार पर प्रताड़ित किए गए अल्पसंख्यकों को नागरिकता देने की बात कही गई थी। पीएम मोदी ने शरणार्थियों को वही CAA दिया है। जिसमें शरणार्थियों को नागरिकता देने की बात कही गई है। वह कहते हैं कि राहुल गांधी और कंपनी इस कानून के बारे में लोगों को गुमराह कर रही है। जबकि यह कानून अल्पसंख्यकों को नागरिकता देता है न की छीनता है। इसलिए इसे लेकर दुष्प्रचार न करें।