भारत-चीन के बीच चल रहा सीमा विवाद में अमेरिका मध्यस्थता को तैयार:ट्रंप

By Tatkaal Khabar / 27-05-2020 03:09:07 am | 16708 Views | 0 Comments
#

भारत-चीन के बीच तनाव के बीच अमेरिका के राष्‍ट्रपति ड्रोनाल्‍ड ट्रंप ने दोनों देशों के बीच सीमा विवाद को लेकर बढ़े तनाव के बीच मध्‍यस्‍थता करने की पेशकश की है. राष्‍ट्रपति ट्रंप ने बुधवार को एक ट्वीट में कहा, हमने भारत और चीन दोनों को सूचित कर दिया है कि अमेरिका तैयार है. दोनों देशों के बीच बढ़ रहे सीमा विवाद को लेकर मध्‍यस्‍थ बनने की इच्‍छा है और मध्‍यस्‍थता करने की क्षमता है.


वहीं, आज चीनी विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा है कि भारत के साथ सीमा पर हालात ”पूरी तरह स्थिर और नियंत्रण-योग्य” हैं और दोनों देशों के पास बातचीत और विचार-विमर्श करके मुद्दों को हल करने के लिए उचित तंत्र और संचार माध्यम हैं.

बता दें कि भारत और चीन के बीच बीते 21 दिनों से एलएसी पर गतिरोध बढ़ा हुआ है और दोनों देशों ने अपनी-अपनी ओर से सैनिकों का जमावड़ा बढ़ा दिया है.
गौरतलब है कि इस महीने की शुरुआत से ही लद्दाख में चीनी सैनिक और भारतीय सैनिक आमने-सामने हैं, चीन की ओर से लगातार सैनिकों की संख्या बढ़ाने और बेस बनाने की खबरें आ रही हैं. ऐसे में भारत भी पूरी तरह से मुस्तैद है.

शी चिनफिंग सेना को युद्ध की तैयारियां करने के लिए कहा 
चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता यह बयान उस बयान के एक दिन बाद आया है, जिसमें चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने सबसे खराब स्थिति की कल्पना करते हुए सेना को युद्ध की तैयारियां तेज करने का मंगलवार को आदेश दिया और उससे पूरी दृढ़ता से देश की संप्रभुता की रक्षा करने को कहा था.

मीटिंग में शी ने पीएलए को दिया था ये आदेश
सत्तारूढ़ चीनी कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीसी) के महासचिव 66 वर्षीय शी ने संसद सत्र के दौरान पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) और पीपुल्स आर्म्ड पुलिस फोर्स के प्रतिनिधियों की पूर्ण बैठक में हिस्सा लेते हुए यह टिप्प्णी की थी. दोनों देशों के बीच हुए समझौते का सख्ती से पालन करते रहे हैं

दोनों देशों समझौते का सख्ती से पालन करते रहे हैं
चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता झाओ लिजिआन ने बीजिंग संवाददाता सम्मेलन में कहा कि सीमा से संबंधित मुद्दों पर चीन का रुख स्पष्ट और सुसंगत है. उन्होंने कहा, ”हम दोनों नेताओं के बीच बनी महत्वपूर्ण सहमति और दोनों देशों के बीच हुए समझौते का सख्ती से पालन करते रहे हैं.”