India vs England: धाकड़ बल्लेबाज़ रोहित शर्मा के शतक से भारत ने इंग्लैंड पर बनाई मजबूत पकड़
भारतीय टीम (Team India) ने चेन्नई टेस्ट के पहले दिन खेल खत्म होने तक छह विकेट खोकर 300 रन बना लिए हैं. क्रीज पर ऋषभ पंत 33 और अक्षर पटेल 5 रन बनाकर खेल रहे हैं. भारत की ओर से रोहित शर्मा ने शानदार 161 रनों की पारी खेली जबकि उप कप्तान अजिंक्य रहाणे 67 रन बनाने में सफल रहे. इंग्लैंड की ओर से जैक लीच और मोईन अली ने दो-दो जबकि ओली स्टोन और जो रूट ने एक विकेट लिया.
इससे पहले भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. भारतीय टीम की शुरुआत बेहद खराब रही. मैच के दूसरे ओवर में ही ओली स्टोन ने शुभमन गिल को बिना खाता खोले ही आउट कर दिया. गिल के बाद उतरे चेतेश्वर पुजारा लंबी पारी नहीं खेल पाए लेकिन उन्होंने रोहित शर्मा का अच्छा साथ निभाया. दोनों खिलाड़ियों के बीच दूसरे विकेट के लिए 85 रनों की साझेदारी हुई है. पुजारा को 21 रन के निजी स्कोर पर जैक लीच ने स्लिप में बेन स्टोक्स के हाथों कैच कराया. पिछले टेस्ट में 72 रनों की पारी खेलने वाले कप्तान विराट कोहली मोईन अली की खूबसूरत गेंद पर चकमा खा गए और बिना खाता खोले ही आउट हो गए. कोहली के करियर में ऐसा पहली बार हुआ जब किसी स्पिनर ने उन्हें डक पर आउट कर दिया हो.
86 रन पर तीन विकेट गिर जाने के बाद रोहित शर्मा और अजिंक्य रहाणे ने कमान संभाली. रोहित ने स्पिन और तेज आक्रमण दोनों को संभलकर खेला. इस बीच वह टेस्ट क्रिकेट में सातवां और इंग्लैंड के खिलाफ पहला शतक जड़ने में सफल रहे. वहीं पहले टेस्ट सिर्फ एक रन बनाने रहाणे ने भी फॉर्म में वापसी की. रहाणे और रोहित के बीच चौथे विकेट के लिए 162 रनों की साझेदारी हुई. इस साझेदारी को जैक लीच ने रोहित शर्मा को आउट कर तोड़ा. रोहित शर्मा ने 231 गेंदों पर 18 चौके और दो छक्के की मदद से 161 रनों की पारी खेली. रोहित अपने करियर में चौथी बार 150 प्लस की पारी खेली.