इमरान खान का PM बनने का रास्ता साफ

By Tatkaal Khabar / 17-08-2018 02:25:13 am | 15658 Views | 0 Comments
#

पाकिस्तान के नेशनल असेंबली में नए प्रधानमंत्री के चयन के लिए शुक्रवार को विशेष सत्र बुलाया गया था. विशेष सत्र में प्रधानमंत्री पद के लिए वोटिंग कराई गई जिसमें पाटीआई नेता इमरान खान ने बाजी मार ली.

असेंबली में एकतरफा जीत के बाद इमरान देश के 22वें प्रधानमंत्री के रूप में शपथ लेने का रास्ता साफ हो गया और वह अब कल शनिवार को शपथ लेंगे. असेंबली में वोटिंग में इमरान को प्रधानमंत्री बनाए जाने के पक्ष में 176 मत पड़े जबकि विपक्ष के उम्मीदवार शाहबाज शरीफ को 96 मत मिले.