राष्ट्रपति और पीएम ने देशवासियों को दी ईद उल अजहा बधाई...

By Tatkaal Khabar / 22-08-2018 09:14:40 am | 12167 Views | 0 Comments
#

नई दिल्ली :राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को ईद उल अज़हा की शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने उम्मीद जताई कि बलिदान का यह त्योहार समाज में करुणा की भावना प्रगाढ़ करेगा।

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने बकरीद के अवसर पर ट्वीट कर देशवासियों से साथ एकसाथ समाज के लिए काम करने की बात कही। उन्होंने देश-विदेश में रह रहे सभी मुस्लिम धर्मावलंबियों को बकरीद की मुबारकबाद दी।

वहीं पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर, ‘ईद उल जुहा की शुभकामनाएं दी। त्योहार हमारे समाज में करुणा एवं भाईचारे की भावना को प्रगाढ़ करे।’ ईद-उल-अजहा यानी की बकरीद देशभर में धूमधामइस्लामिक मान्यताओं की माने तो पैंगबर हजरत इब्राहिम के जमाने से बकरीद की शुरुआत हुई। उन्होंने हमेशा बुराई के खिलाफ संघर्ष किया

के साथ मनाई जा रही है।

गौरतलब है मीठी ईद के ठीक दो महीने बाद बकरीद आती है। ईद-उल-फित्र के बाद मुस्लिम समुदाय का सबसे बड़ा त्यौहार बकरीद होता है। इस दिन बकरे की कुर्बानी दी जाती है।

बकरीद के दिन नमाज अदा की जाती है। इसके बाद बकरे की कुर्बानी दी जाती है। कुर्बानी की हुई बकरे के गोश्त को तीन हिस्सों में करने की शरीयत में सलाह है। इसमें से एक हिस्सा गरीब के लिए, दूसरा दोस्त के लिए और तीसरा हिस्सा घर के लिए इस्तेमाल में लाया जाता है।