राफेल डील पर राहुल गांधी ने कहा ;भ्रष्टाचार के पर्याप्त सबूत, PM के खिलाफ हो मुकदमा

By Tatkaal Khabar / 06-03-2019 03:44:42 am | 11228 Views | 0 Comments
#

राफेल डील पर देशभर में सियासी घमासान मचा हुआ है. इस बीच सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में बताया है कि राफेल से जुड़े दस्तावेज रक्षा मंत्रालय से चोरी हो गए हैं और इसकी आंतरिक जांच की जा रही है. सुप्रीम कोर्ट को सरकार की ओर से अटॉर्नी जनरल केके वेणुगोपाल ने यह जानकारी दी है. केंद्र सरकार के इसी बयान के बहाने अब कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने सीधे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है.

राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'अब राफेल घोटाले में प्रधानमंत्री पर मुकदमा चलाने के पर्याप्त सबूत हैं. भ्रष्टाचार की शुरुआत और अंत सीधे इनसे जुड़े हुए हैं. सरकार ने कहा है कि राफेल मामले की एक अहम फाइल अब चोरी हो गई है जो इन्हें दोषी ठहराती है. यह सबूतों को छुपाने और उन्हें नष्ट करने की साजिश है.'