चीनी शोधकर्ताओं ने किया दावा : नई दवा बिना वैक्सीन के कोरोना वायरस को रोक सकती है
एक चीनी प्रयोगशाला का दावा है कि वह एक ऐसी दवा विकसित कर रही है जो कोरोना वायरस महामारी को रोक सकती है. पिछले साल के अंत में कोरोना वायरस ने चीन में दस्तक दी थी, अब दुनिया भर में कोरोना वायरस की दवा और वैक्सीन खोजी जा रही है. शोधकर्ताओं का कहना है ''चीन के प्रतिष्ठित पेकिंग विश्वविद्यालय में वैज्ञानिकों द्वारा परीक्षण की जा रही दवा न केवल संक्रमित लोगों के ठीक होने का समय को कम कर सकती है, बल्कि वायरस से अल्पकालिक प्रतिरक्षा भी प्रदान कर सकती है''.
यूनिवर्सिटी के बीजिंग एडवांस्ड इनोवेशन सेंटर फॉर जीनोमिक्स के निदेशक सुनीनी झी ने समाचार एजेंसी एएफपी को बताया कि इस दवा का जानवरों पर परिक्षण सफल रहा है. उन्होंने कहा "जब हमने संक्रमित चूहों में न्यूट्रलाइजिंग एंटीबॉडीज को इंजेक्ट किया, तो पांच दिनों के बाद उनमें शानदार सुधार देखा गया. इसका मतलब है कि इस संभावित दवा का असर हो रहा है." उन्होंने कहा यह दवा मानव प्रतिरक्षा प्रणाली द्वारा उत्पादित एंटीबॉडीज ताकतवर बनाती है''.