हिजबुल मुजाहिदीन कमांडर मसूद समेत 3 आतंकी अनंतनाग में ढेर
दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले के खुल चोहर में आज सुबह सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में तीन आतंकवादी मारे गए. मारे गए आतंकियों के पास से एके 47 राइफल और दो पिस्तौल सहित हथियार और गोला-बारूद बरामद किए गए.
पाकिस्तान के आतंकियों के खिलाफ जम्मू-कश्मीर में ऑपरेशन ऑल आउट जारी है. इसी ऑपरेशन के तहत अनंतनाग में तीन आतंकियों को आज सुरक्षाबलों ने मार गिराया गया है. मारे गए आतंकवादियों में हिजबुल मुजाहिदीन का कमांडर मसूद भी शामिल है. मसूद डोडा का रहनेवाला था. तीन आतंकियों में लश्कर के 2 आतंकी भी शामिल हैं. जम्मू-कश्मीर पुलिस के मुताबिक इस ऑपरेशन को जम्मू-पुलिस पुलिस,19 RR और सीआरपीएफ ने अंजाम दिया. एनकाउंटर की जगह से हथियार भी बरामद हुए.
इस मुठभेड़ में सुरक्षा बलों को बड़ी कामयाबी मिली है. जम्मू-कश्मीर के डीजीपी के मुताबिक, “लोकल आरआर यूनिट के साथ पुलिस ने मिलकर अनंतनाग के खुल्चोहर एरिया में आज के ऑपरेशन में एक हिजबुल मुजाहिदीन कमांडर मसूद सहित 2 लश्कर आतंकवादी, जिसमें एक जिला कमांडर भी था जो मारे गए. इसके साथ ही डोडा जिला एक बार फिर पूरी तरह से आतंकवाद मुक्त हो गया है.”
सेना ने अपने बयान में कहा कि मुठभेड़ में तीन आतंकवादी मारे गए. एक एके 47 राइफल और दो पिस्तौल बरामद किए गए हैं. जानकारी के अनुसार, सेना और पुलिस ने आतंकवादियों की उपस्थिति के बारे में एक विशेष जानकारी के आधार पर एक कॉर्डन एंड सर्च ऑपरेशन (सीएएसओ) शुरू किया. जैसे ही घेराबंदी कड़ी की गई, छिपे हुए आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी की, जिससे मुठभेड़ शुरू हो गई.पुलिस ने अपने बयान में कहा कि तीनों आतंकियों के मारे जाने के बाद इलाके में तलाशी अभियान जारी है.