Samsung के इस स्मार्टफोन Galaxy Z Flip पर 7,000 रुपये की छूट

By Tatkaal Khabar / 02-07-2020 03:15:34 am | 15978 Views | 0 Comments
#

साउथ कोरियन स्मार्टफोन मेकर Samsung ने अपने फ्लिप स्मार्टफोन Galaxy Z Flip की कीमत कम कर दी है. इस स्मार्टफोन को अब 7,000 रुपये कम में ही खरीदा जा सकता है.

भारत में सैमसंग गैलेक्सी Z फ्लिप की कीमत में रु। 7,000 की कटौती कर दी गई है. इसके अलावा, सैमसंग ने उन ग्राहकों के लिए ऑफर्स की भी घोषणा की है जिन्हें सैमसंग इंडिया साइट के माध्यम से लाभ उठाया जा सकता है. दक्षिण कोरियाई टेक दिग्गज ने फरवरी में भारत में फोन लॉन्च किया था. यह एक सिंगल स्टोरेज वेरिएंट में खरीदने के लिए उपलब्ध है. और यह तीन कलर ऑप्शन में उपलब्ध है. गैलेक्सी जेड फ्लिप में एक फ्लेक्स मोड है जो उपयोगकर्ताओं को फोन को दो हिस्सों में विभाजित करने की अनुमति देता है, जब फोन आंशिक रूप से मुड़ा हुआ होता है.



Galaxy Z Flip को भारत में 1,15,999 रुपये में लॉन्च किया गया था, अब प्राइस कट के बाद आप इसे 1,08,999 रुपये में खरीद सकते हैं. गौरतलब है कि ये कंपनी के प्रीमियम सेग्मेंट का स्मार्टफोन है और इसमें फोल्डेबल डिस्प्ले दी गई है.

Galaxy Z Flip पर इस डिस्काउंट के अलावा कस्टमर्स को एडिशनल छूट भी दी जा रही है. अपग्रेड ऑफर के तहत कस्टमर्स को एक्स्ट्रा 8,000 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा. Galaxy Z Flip के साथ 18 महीनों तक के लिए नो कॉस्ट ईएमआई का भी ऑफर दिया जा रहा है.

Galaxy Z Flip की खासियतों की बात करें तो सबसे बड़ी खासियत इसमें लगाई गई फोल्डेबल स्क्रीन है. कंपनी ने इसमें डायनैमिक AMOLED Infinty Flex डिस्प्ले का यूज किया है जो 6.7 इंच की है और ये फुल एचडी प्लस है.

Galaxy Z Flip में Qualcomm Snapdragon 855 Plus प्रोसेसर के साथ 8GB रैम और 265GB की इंटर्नल स्टोरेज दी गई है. फोन की सेकंडरी डिस्प्ले भी है जिसे टाइम और नोटिफिकेशन देखने के लिए यूज किया जा सकता है. सेल्फी भी इसे यूज करते हुए आप क्लिक कर सकते हैं.

इस स्मार्टफोन में 12-12 मेगापिक्सल के दो कैमरे दिए गए हैं और इसकी बैटरी 3300mAh की है. ये तीन कलर वेरिएंट्स - मिरर गोल्ड, मिरर पर्पल और मिरर ब्लैक में उपलब्ध है.