Ind vs Eng 1st Test : चौथे दिन का खेल खत्म, अभी भी जीत से 381 रन दूर है टीम इंडिया
आज मुकाबले के चौथा दिन का खेल चल रहा है। चौथे दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने दूसरी पारी में एक विकेट पर 39 रन बना लिए हैं। इससे पहले इंग्लैंड की दूसरी पारी 178 रनों पर ऑलआउट हो गई और इस तरह से भारत को जीत के लिए 420 रनों का लक्ष्य दिया है। भारत अभी भी जीत से 381 रन दूर है
भारत तथा इंग्लैंड के मध्य चार मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जा रहा है। आज मुकाबले के चौथा दिन का खेल चल रहा है। चौथे दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने दूसरी पारी में एक विकेट पर 39 रन बना लिए हैं। इससे पहले इंग्लैंड की दूसरी पारी 178 रनों पर ऑलआउट हो गई और इस तरह से भारत को जीत के लिए 420 रनों का लक्ष्य दिया है। भारत अभी भी जीत से 381 रन दूर है।
भारत की दूसरी पारी-
420 रनों का लक्ष्य का पीछा करने के लिए रोहित शर्मा और शुभमन गिल पारी का आगाज करने उतरे। लेकिन 5.3 ओवर में भारत को रोहित शर्मा के रूप में पहला झटका लगा। रोहित शर्मा 20 गेंद पर 12 रन बनाकर आउट हुए। रोहित का विकेट जैक लीच के खाते में गया, लीच की गेंद को पढ़ने में रोहित पूरी तरह से फेल हुए और बोल्ड होकर पवेलियन लौटे। शुभमन गिल का साथ देने क्रीज पर चेतेश्वर पुजारा आए हैं। चौथे दिन का खेल खत्म होने तक शुभमन गिल 15 और चेतेश्वर पुजारा 12 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद थे।
इंग्लैंड की दूसरी पारी-
इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 578 रन बनाए थे, जिसके आधार पर उसके पास 241 रन की महत्वपूर्ण बढ़त थी। भारत को फॉलोऑन न देने का निर्णय करते हुए इंग्लैंड अपनी दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरे। इंग्लैंड की दूसरी पारी का आखिरी विकेट आर अश्विन के खाते में गया। अश्विन ने अपनी ही गेंद पर जेम्स एंडरसन का कैच लपका और इस तरह से इंग्लैंड की दूसरी पारी 178 रनों पर सिमट गई। अश्विन ने दूसरी पारी में छह विकेट झटके।