वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप:फाइनल के लिए भारत को अगले 3 में से 2 टेस्ट में जीत जरूरी,हारे तो होंगे बाहर
इंग्लैंड के खिलाफ 4 टेस्ट की सीरीज के पहले मैच में हार के बाद भारत की वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) में राह मुश्किल हो गई है। इंग्लिश टीम इस जीत के साथ WTC के पॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच गई है। वहीं, टीम इंडिया चौथे नंबर पर खिसक गई है।
भारत को अब इस सीरीज के बाकी बचे 3 में से कम से कम 2 टेस्ट जीतने होंगे। अगर टीम एक भी मैच हारती है, तो फाइनल की रेस से बाहर हो जाएगी। वहीं, इंग्लैंड को WTC के फाइनल में पहुंचने के लिए कम से कम 3 मैच जीतने होंगे।
WTC के फाइनल में न्यूजीलैंड की जगह पक्की
इस नतीजे से ऑस्ट्रेलिया के भी फाइनल में पहुंचने की उम्मीदें बढ़ गई हैं। ऑस्ट्रेलिया का भविष्य भी इंडिया-इंग्लैंड सीरीज पर ही टिका है। अगर इंग्लैंड 1-0 से भी सीरीज जीतता है, तो न्यूजीलैंड के साथ ऑस्ट्रेलिया फाइनल खेलेगा। ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के साउथ अफ्रीका दौरा रद्द करने पर न्यूजीलैंड की फाइनल में जगह पक्की हो गई थी। चैम्पियनशिप का फाइनल इसी साल जून में लॉर्ड्स में खेला जाएगा।
मोटेरा में खेले जाएंगे आखिरी 2 टेस्ट
भारत-इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट 13 फरवरी से चेन्नई में ही खेला जाएगा। 24 फरवरी से तीसरा टेस्ट डे-नाइट होगा, जो अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम में होगा। इसमें इंग्लिश टीम का पलड़ा भारी माना जा रहा है। ऐसा इसलिए क्योंकि फ्लड लाइट में पिंक बॉल ज्यादा स्विंग होती है। इसका उदाहरण हाल ही में भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच एडिलेड में खेले गए डे-नाइट टेस्ट में देखने को मिला था। एडिलेड टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क, जोश हेजलवुड और पैट कमिंस ने मिलकर भारत के 20 में से 17 विकेट लिए थे।
भारतीय टीम ने इसी टेस्ट में अपने क्रिकेट इतिहास का सबसे कम स्कोर (36 रन) बनाया था। वहीं, भारत में सिर्फ एक डे-नाइट टेस्ट नवंबर, 2019 में खेला गया। बांग्लादेश के खिलाफ कोलकाता के ईडन गार्डन में इस डे-नाइट टेस्ट में भारत के तेज गेंदबाज इशांत शर्मा, उमेश यादव और मोहम्मद शमी ने 19 विकेट लिए थे। वहीं, इंग्लैंड के पास मौजूदा सीरीज में जेम्स एंडरसन, स्टुअर्ट ब्रॉड और जोफ्रा आर्चर जैसे तेज गेंदबाज मौजूद हैं।